Work from home | घर से करने योग्य व्यावसाय

DESH APNA

umesh oberoi

5/18/2021

man in green crew neck t-shirt sitting on white sofa
man in green crew neck t-shirt sitting on white sofa

बेरोजगारी में घर का बजट डांवाडोल है

     बेरोजगारी या कार्यक्षेत्र बदलने (Unemployment or Job shift) की कठिन परिस्थितियों में जब घर चलाना मुश्किल हो, उस समय कुछ भी समझ में नहीं आता है कि आगे क्या किया जाये? जिनकी सरकारी नौकरी(Govt.Job) है उन्हें तो समय पर वेतन मिल जाती हैं, व्यापरियों और दुकानदारों के पास कैश का आवागमन हो रहा है परन्तु private नौकरी करने वालों को तो दोहरी मार झेलनी पड़ रही हैं। एक ओर राशन का खर्च, जानलेवा दवा का बिल, बिजली और घर का किराया इन सभी के लिए पैसा चाहिए तो दूसरी ओर आगे नौकरी रहेगी भी की नहीं इसकी कोई गारंटी नहीं हैं।

How to save money? 

     ऐसे मौकों पर पहले से बचाएँ गये पैसे काम आते हैं; परन्तु जब यह भी तेजी से खत्म हो रही हो तो मन में आता है कि कांश ऐसा कोई low budget business या low cost business ideas मिलता जिसे घर से ही चलाया जा सके। तो अब क्या किया जाये? कुछ भी समझ में नहीं आ रहा हैं कि क्या करूँ? कोई idea भी नहीं आ रहा दिमाग में।

What should I do?

     तो फिर आपको घर से किये जाने वाले (work from home) छोटे, कम लागत के low budget home business और आपके मनपसंद कुछ business और services का idea बता रहा हूँ  जो आपके काम जरूर आ सकता हैं:-

01- Online Tutor बनिये - यदि आप एक शिक्षक हैं, ट्यूशन करके अपनी जीविका चला रहे हैं या किसी विषय में expert हैं तो आप Internet, mobile, microphone, tripod, writing board की सहायता से यह कार्य आसानी से कर सकते हैं। (अधिक जानकरी के लिए मेरे future of online education वाली लेख को पढ़ियें)।

02- Freelance Writer - आपमें लिखने की क्षमता है तो आप किसी website, blog(जैसे कि यह article), advertising agency, video documentary, YouTube scripts, news paper, magazine इत्यादि के लिए content लिख कर अपनी प्रतिभा सिद्ध कर सकते हैं। इस तरह के काम में काफी पैसा है।  काग़ज और कलम उठाईयें और कुछ न कुछ लिखना शुरू कर दीजिये।

03- Personal Health Trainer - वर्तमान में लोग स्वस्थ जीवन शैली प्राप्त करने के लिए अपनी रुचि दिखा रहे हैं। लोगो में फैल रही मोटापा, कम stamina, रोगों से लड़ने की क्षमता, पुरानी बीमारी के बारे में अधिक जागरूकता के कारण; ज्यादातर लोगों को स्वास्थ्य के लिये गंभीर होता देखा गया है। ऐसी स्तिथि में लोग फिटनेस के लिए gym जा रहे हैं। हालाकि स्वस्थ और fit रहने के लिए gym ही जाना जरूरी नहीं है। कई और तरीक़ों से भी घर में ही विभिन्न उपायों से स्वस्थ रहा जा सकता है। एक Personal Trainer इन सभी कामों के लिए trend व certified होता है। अतः इसमे आप करियर बना सकते हैं।

04- Virtual Assistant - एक आभासी या virtual सहायक आमतौर पर एक प्राइवेट job होता है और अपने घर या home office से दूर बैठे ग्राहकों को online विधि से बड़े ही पेशेवराना तरीके से प्रशासनिक, तकनीकी या रचनात्मक (सामाजिक) शैक्षिक समाधान सहायता प्रदान करता है।

05- Marketing - किसी कंपनी से जुड़कर part-time काम करें। अपने परिचितों को उनकी जरूरतों की सामान मुहैया कराने की कोशिश करें। MLM(Multi Level Marketing) कंपनियों से जुड़कर बहुत ही कम पूंजी से आप अपना व्यापार शुरू कर सकते हैं। इसमें यह फायदा है कि इनके promoter आपको काम करने की सभी प्रकार की training भी देते हैं।

06- Designer - एक डिजाइनर किसी कंपनी में प्रमुख भूमिका निभाता है। डिजाइन संचार का एक माध्यम होता है जिसके द्वारा संस्थाएँ अपनी कुशलता और रचनात्मकता की अभिव्यक्ति करती हैं। कई तरह के डिजाइनर होते हैं, इसकी कोई सीमा नहीं है। जैसे फ़ैशन डिज़ाइनर, ग्राफिक डिजाइनर, आर्किटेक्ट, Product Designer इत्यादि.

     अपने अंदर झाँक कर देखें और अपे लगाइए कि आपमे किस तरह की talent हैं। तो फिर अपने हुनर को एक रूप देने की कोशिश करें।

07- Sell what you make (Crafts) yourself - हाथ से बनायी गयी कोई ऐसी चीज जिसे सजावटी items के रूप मे बाजारों में बिकती हैं, उसे हस्तकला या craft कहा जाता है। और यह कई प्रकार की हो सकती हैं। जैसे काग़ज, मिट्टी, कपड़े, लकड़ी, metal, plastic, कांच इत्यादि से बनी हुई कलात्मक कृतियां।

     यदि आपको कोई ऐसी चीज बनानी आती हो तो फिर से खूब practice कीजिए और इन्हें बनाकर परिचितों और market में जहां सजावटी चीजें बिकती हो वहां जाकर बात कर उन्हें अपना products supply करते रहे।

08- Sell your Services or Expertise - यदि आप किसी विशेष हुनर के expert या हुनरमंद है तो उसकी training या coaching देकर अपनी फीस अर्जन कर सकते हैं। जैसे Physiotherapy, ज्योतिष/Astrology, सिलाई-कटाई, बुनाई, Cooking, Flower Decorator, Nutritionist, Makeup Expert इत्यादि।

09- Online Reseller - इस नाम से ही पता चलता है की एक Reseller, product के निर्माताओं या उसके थोक विक्रेताओं से वह product लेकर उसे customer को बेचता है। इस प्रकार एक Reseller बिना किसी लागत के किसी कंपनी के Online Reseller बन उनके उत्पादों को बेचने के लिए अपने ग्राहकों को ready to use माल बेचने के लिए motivate करते हैं।

10- Medical Courier Services - जैसे सभी घरेलू सामानों को मंगाने या भेजने के लिए कुरियर सेवाओं का इस्तेमाल किया जाता है उसी तरह से दवाइयों को मंगाने या भेजने के लिए भी इस तरह की विशेष सेवाओं को प्रयोग में लाया जाता है।

     आप इस तरह की Services को शुरू कर ऐसे लोगों को जरूरी दवाइयों को उपलब्ध कर सकते हैं जो भाग-दौड़ करने में असमर्थ हैं। जैसे बुजुर्ग, रोगी, single person, कर्मचारी या महिला इत्यादि।

11- Event Manager or Planner - आजकल शादी, party, show जैसे event को भली-भांति संपन्न कराने के लिए कई कंपनियाँ बन गई हैं और उनका बजट भी लाखों-करोड़ों का होता है। आप छोटे से काम से अपनी शुरुआत कर सकते हैं। संबंधित बातों की जानकारी प्राप्त करें और प्राचार करें।

12- Home Care Services - घरों में कई तरह के मशीनों का प्रयोग किया जाता है। फ्रिज, washing machine, मिक्सर-grinder, ओवन, toaster, gas stove, fan, AC, कूलर, water purifier, geyser और भी बहुत कुछ।

     यदि आपको इन उपकरणों को repair करना आता हो तो यह part-time job के लिए अच्छा विकल्प है, नहीं तो इन मशीनों के Mechanics को इकठ्ठा कर एक "होम केयर एजेंसी" बनाकर लोगों को सेवाएं प्रदान कर सकते हैं।

13- Lawn and Garden care Services - आपको बागवानी का शौक रहा हो या इसमें माहिर हैं तो छोटी सी जगह में ही अपनी नर्सरी खोल कर तरह-तरह की सजावटी फूल,पेड़-पौधे उगाकर बेचना शुरू कर दें।

     अपने शहर के विभिन्न दफ्तरों में जाकर वहां अपने प्रॉडक्ट की मार्केटिंग करें। कुछ कर्मचारियों को ट्रेंड कर स्कूल, कॉलेज, marriage halls और भवनों में उनके खाली पड़ी जमीन पर Lawn या Garden maintenance की सेवाएँ उपलब्ध कराएं।

14- Insurance Agent - इंश्योरेंस एजेंट, अपनी कंपनी और उसके products का परिचय customer को कराता है। ये उचित बीमा को चुनने में customer की मदद करते है। इनका काम ग्राहक को सही पॉलिसी चुनने, फार्म भरने और क्लेम के समय customer की मदद करने जैसे काम भी होते हैं। इस प्रकार से एजेंट बहुत सारी भूमिकाएं निभाता है।

      कोई भी भारतीय जिसकी आयु 18 वर्ष हो चुकी हो और कक्षा 12 पास हो वह Agent बनने के योग्य होता है। इसके लिए संबंधित बीमा अधिकारी से बात कर अपना नाम रजिस्टर करायें।

     आपको तय समय पर प्रशिक्षण के लिए बुलाया जायेगा और प्रशिक्षण की समाप्ति के बाद एक परीक्षा देनी होती है जिसे बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDA) के द्वारा आयोजित की जाती है। परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद आपको बीमा एजेंट की लाइसेन्स मिल जायेगी। इसके बाद धड़ल्ले से काम शुरू करें।

      बीमा एजेंट बनने के लिये फ्रेश ग्रैजुऐट्स, स्नातकों एवं कॉलेज छात्रों के लिए कम्पनी पार्ट-टाइम नौकरी के अवसर प्रदान करती है। और तो और बीमा एजेंट बनने का काम कोई रिटाइर्ड व्यक्ति या गृहिणी भी कर सकती है।

      इस व्यावसाय में आप ही बॉस होते हैं और स्वयं की मर्ज़ी से काम कर सकते हैं। यह क्षेत्र असीमित आय कमाने का अवसर प्रदान करता हैं।

15- Post Office Saving Agent - इसकी सेवाएं भी बीमा agents की तरह ही होती हैं। पोस्ट ऑफिस की विभिन्न बचत योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर इनके माध्यम से बचत खाता खुलवाना जा सकता है।

16- Cooking, Foods and Meals Supply - आपका खाना बनाना एक passion है, हाथों में स्वाद बसा है, तरह-तरह की डिश बनाने में माहिर है तो इसे बिजनेस में बदलने के लिए कुछ तैयारी कीजिए और उतर जाइए मैदान में।

      इस काम के लिए कुछ जरूरी उपकरण जो kitchen में प्रयोग होते उसे आवश्यकतानुसार खरीद ले और अपने परिचितों को किसी दिन डिनर पर बुलाकर उन्हें अपनी लाजवाब डिश से उनका मन मोह लीजिये और साथ ही साथ अपने बिजनेस को भी introduce कर दीजिये.

17- Home Care Mechanics - it often involves principles of safety, efficiency, and assistance for daily living. This can include using specialized tools or devices like mobility aids, medical equipment, or ergonomic furniture designed to make care giving easier and ensure comfort for the person being cared for.

18- Ladies Dresses Expert - महिला परिधानों के डिज़ाइनर उन सुंदर और स्टाइलिश कपड़ों को बनाने के पीछे के रचनात्मक प्रतिभा हैं जो विभिन्न मौकों और पसंदों के अनुरूप होते हैं। वे कपड़े, रंग और पैटर्न के साथ काम करते हैं ताकि अद्वितीय डिज़ाइन बनाए जा सकें। कुछ डिज़ाइनर लग्ज़री ड्रेस पर ध्यान केंद्रित करते हैं, जबकि अन्य दैनिक पहनने के लिए रेडी-टू-वियर कलेक्शंस पर ध्यान केंद्रित करते हैं।

      'chhavra555' और 'नल्ली सिल्क साड़ियां' जैसे डिज़ाइनर पारंपरिक वस्त्रों में प्रसिद्ध हैं। इनके संग्रह में साड़ियां, लहंगे और गाउन शामिल होते हैं। आधुनिक डिज़ाइनों के लिए, 'W for women' जैसे ब्रांड ट्रेंडी और स्टाइलिश विकल्प प्रदान करते हैं।

19- Life Coach - लाइफ कोच के रूप में करियर चुनना एक सम्जमाननक और प्रभावशाली विकल्प हो सकता है यदि आप दूसरों की मदद कर अच्छा महसूस करते है और आप उन्हें अपने लक्ष्य प्राप्त करने में मदद करना चाहते हैं तो Life Coach बनना एक अच्छा विकल्प हो सकता है। इसकी मुख्य विशेषताओ में हैं:-

  • दूसरों को सफलता दिलाना: लाइफ कोच के रूप में आप लोगों को उनके आत्मविश्वास, मानसिकता और निर्णय लेने के कौशल में सुधार करने में सहायता करते हैं।

  • लचीला करियर विकल्प: इसमें आपको अपना शेड्यूल खुद सेट करने का मौका मिलता है। आप वैश्विक स्तर पर ग्राहकों से जुड़ सकते हैं और अपने रुचि वाले क्षेत्रों, जैसे कि करियर कोचिंग, वेलनेस या रिश्तों, पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं।

  • लगातार विकास: यह क्षेत्र व्यक्तिगत विकास के रुझानों से जुड़े रहने की आवश्यकता करता है, जिससे आप भी लगातार सीखते और बढ़ते रहते हैं।

  • आर्थिक संभावनाएं: आपकी विशेषज्ञता, ग्राहक आधार और मार्केटिंग रणनीतियों के आधार पर आय का स्तर काफी हद तक भिन्न हो सकता है।

हालांकि, इसके लिए मजबूत संवाद और सहानुभूति क्षमता, साथ ही प्रमाणपत्र या प्रशिक्षण की आवश्यकता होती है।

20- Tour Guide - एक टूर गाइड के रूप में करियर बनाना एक रोमांचक और संतोषजनक विकल्प हो सकता है, विशेष रूप से यदि आपको यात्रा करने का शौक, इतिहास और संस्कृति की जानकारी हो और उन्हें अच्छी तरह से प्रस्तुत कर सकते हो। कुछ कारण दे रहा हूँ जिससे यह एक अच्छा करियर विकल्प हो सकता है:-

  • नई जगहों की खोज: आपको अद्भुत स्थलों का दौरा करने और उनके इतिहास और महत्व के बारे में जानने का अवसर मिलता है।

  • विविध लोगों से मिलना: यह एक सामाजिक नौकरी है जिसमें आप विभिन्न पृष्ठभूमि से आए यात्रियों के साथ बातचीत करते हैं और अनुभव साझा करते हैं।

  • ज्ञान साझा करना: आप लोगों को उनकी यात्रा के स्थलों के बारे में शिक्षित करते हैं, जिससे उनकी समझ और सराहना बढ़ती है।

  • लचीलापन: टूर गाइड के रूप में काम करने का शेड्यूल काफी लचीला हो सकता है। आप स्थानीय, अंतर्राष्ट्रीय, या मौसमी रूप से काम कर सकते हैं।

  • व्यक्तिगत विकास: हर टूर आपको कुछ नया सिखा सकता है, जिससे आप व्यक्तिगत और पेशेवर रूप से आगे बढ़ते हैं।

हालांकि, टूर गाइड बनने के लिए मजबूत संवाद कौशल, धैर्य, अनुकूलनशीलता, और कभी-कभी भाषा दक्षता की आवश्यकता होती है। यह सुनिश्चित करना ज़रूरी है कि ये गुण आपके व्यक्तित्व से मेल खाते हैं।

21- An Interpreter/दुभाषिया - दुभाषिए के रूप में काम करना चुनौतीपूर्ण और रोमांचक अनुभव प्रदान करता है। आपको विभिन्न देश-प्रदेश के लोगों से मिलने का अवसर मिलता है जिन्हें आवश्यकतानुसार सर्विस देकर अपनी प्रतिभा को निखार सकते है। इनका कार्य मुख्यतः निम्न बिन्दुओं पर केन्द्रित रहता हैंः-

  • मौखिक या सांकेतिक भाषा के साथ काम करते हैं।

  • यह रियल-टाइम में होता है, जैसे मीटिंग्स, कॉन्फ्रेंसेस या कानूनी कार्यवाही में बातचीत को समझने और समझाने में सहायता करते हैं।

  • उनका काम तुरंत और त्वरित सोचने की क्षमता पर निर्भर करता है।

22- A Translator/अनुवादक -

  • लिखित पाठ के साथ काम करते हैं।

  • दस्तावेज़ों, पुस्तकों या लेखों को एक भाषा से दूसरी भाषा में अनुवाद करते हैं, जिसमें सही अर्थ, लहज़ा और शैली को बनाए रखना शामिल होता है।

  • उनका कार्य अधिक सटीकता और विवरण पर केंद्रित होता है।

दोनों भूमिकाएँ भाषाओं और सांस्कृतिक बारीकियों की गहरी समझ की मांग करती हैं।

23- Photographer - एक फ़ोटोग्राफर के रूप में करियर चुनना एक अद्भुत विकल्प हो सकता है यदि आपको visual storytelling और रचनात्मकता का जुनून है। यहाँ कुछ कारण हैं कि फोटोग्राफी एक संतोषजनक करियर हो सकता है:

  • रचनात्मक अभिव्यक्ति: फ़ोटोग्राफी आपको क्षणों, भावनाओं और सुंदरता को इस तरह से कैद करने का मौका देती है जो लोगों तक आपकी बात और कुशलता पहुँचाती हो।

  • विविधता: फोटोग्राफर फैशन, वाइल्डलाइफ, वेडिंग, पोर्ट्रेट, प्रोडक्ट या ट्रैवल फोटोग्राफी जैसे क्षेत्रों में विशेषज्ञता प्राप्त कर सकते हैं, जो आपकी रुचियों के अनुसार लचलापन प्रदान करता है।

  • स्वतंत्रता: आप एक फ्रीलांसर के रूप में काम कर सकते हैं या अपनी खुद की फोटोग्राफी शॉप शुरू कर सकते हैं, जिससे आपको रचनात्मक और पेशेवर स्वतंत्रता मिलती है।

  • वैश्विक अवसर: प्रतिभाशाली फोटोग्राफर ब्रांड्स, पब्लिकेशंस, या इंटरनेशनल लेवल पर अपना काम प्रदर्शित कर सकते हैं।

  • कौशल विकास: नई तकनीकों, जैसे ड्रोन, एडिटिंग सॉफ़्टवेयर या उपकरणों के बारे में सीखना फोटोग्राफी को रोमांचक बनाए रखता है।

हालांकि, फ़ोटोग्राफी में समर्पण, तकनीकी कौशल और बाजार के रुझानों की समझ की आवश्यकता होती है। इस क्षेत्र में सफलता के लिए अपना एक पोर्टफोलियो बनाना, नेटवर्किंग करना, और अपने काम का प्रचार करना महत्वपूर्ण है।

23- Bike and Car Expert -

24- Automobile Driving Trainer -

25- Interior Decorator -

26- Packagers and Movers -

27- Fashion Boutique -

28- Achar (Pickle) Suppliers -

29- Agarbatti and Dhoopbatti Maker

30- Bridel Mackup Expert -

31- Menhadi Artiest -

32- Homemade Chocolate Suppliers

33- Homemade Ice cream Suppliers

34- Homemade Cake Suppliers -

35- Paper and Cloth Bag Designer

Tips

  • आप यह देखें की आपकी पहुँच समाज में किस प्रकार के लोगों के बीच हैं? उनकी जरूरतों के products में ज्यादातर कौन सी है? इस product की दैनिक या मासिक खपत क्या हैं?

एक सवाल: यह बताये की यदि आपको करना हो तो किसको चुनेंगे?