Online Education: An Employment Prospect

EDUCATIYA

5/11/2021

      जो लोग शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहे हैं जैसे कि विश्वविद्यालय, कॉलेज, स्कूल, coaching center, home tutor इत्यादि में पढ़ाने वाले शिक्षक (teacher), उन्हें आने वाले समय के लिए पूरी तरह से तैयार रहनी चाहिए क्योंकि online education की boom होने वाली है.

     हर विषय के कुशल(expert) teachers की आवश्यकता होगी, जो कैमरा के सामने आकर किसी विषय पर अपनी प्रस्तुति भरपूर आत्मविश्वास, ज्ञान और समझाने के सटीक तरीक़ों का परिचय देगा उसे सफल होने से कोई रोक नहीं सकता है. यदि आप बेरोजगार हैं तो यह रोजगार का बेहतर जरिया बन सकता है. प्राइवेट स्कूलों या colleges के शिक्षक यदि अपनी आमदनी बढ़ाना चाहते हैं तो कमर कस लीजिये. इसी प्रकार सरकारी क्षेत्रों के शिक्षक वर्ग भी अपने विद्यार्थियों को अपने ज्ञान का लाभ दे सकते हैं. आप सभी ने online education के system और उसके ताकत को जान लिया होगा. कुछ संस्थाये इस क्षेत्र में बहुत आगे बढ़ गई हैं. उनका बिजनेस कई सौ करोडों का हो चुका है.

      यदि आपमें talent है तो इन संस्थाओं में अच्छी पैकेज में नौकरी मिल सकती हैं. इस विषय में अपने शहर के अन्य शैक्षिक संस्थानों में काम कैसे हो रहा है उसे पता करें और उसमें सुधार व गुणवत्ता का तड़का कैसे दे सकते हैं उस बिंदु पर मनन और रिसर्च कर अपने को आगे बढ़ाये. आप अपने स्तर पर भी अच्छा काम कर सकते हैं. Internet का प्रयोग कर ऐसी संस्थानों को search करें, यूट्यूब को खंगाल डालें. सभी आवश्यक technique व tools को note book में note कर लें.

     यदि तालमेल बिठाने की आदत हो तो अपने जैसे दूसरे सहयोगियों का साथ लेकर आगे बढ़ें. अपने ego को सात तालों के अन्दर बन्द कर दें. यह बात केवल स्कूल या कालेजों में पढ़ाने वालों के लिये नहीं है. मैं कोई नई बात नहीं बता रहा हूँ, हर विषय या क्षेत्रों में ऐसा काम हो रहा है. आप हिन्दी, गणित, Physics या Chemistry के subject trainer हो या art, music, games, योग के trainers सभी क्षेत्रों में घर बैठे या online education की scope बढ़ने वाली है.

     नई शिक्षा नीति में dual degree की प्रस्तावना की गई है उसमें एक ऑफलाइन है तो दूसरी online विधि से प्रशिक्षण प्राप्त कर degree मिलेगी. अभी भी देर नहीं हुई है, आज से ही तैयारी शुरू कर दीजिये. इस कार्य के लिए निम्नलिखित points पर काम करने के लिए mobile, पेन और पेपर के साथ तैयार हो जाइए:-

1- रोज एक घंटे का प्रोग्राम संबंधित वीडियो YouTube या इसी तरह की दूसरे sites को सर्च कर उसे समझे और उनकी प्रस्तुतीकरण की तकनीक को नोट करें.

     इस काम के लिए कौन- कौन सी उपकरणों को प्रयोग किया गया और उनको कैसे चलाया जाये यह भी समझें. उपकरणों की लिस्ट, कहाँ से खरीदा जायें, उनकी cost क्या है? इत्यादि नोट कर लें.

2- उपरोक्त की तरह ही संबंधित चीज़ों को search कर उनकी sites पर जायें और कम से कम एक घंटा खर्च कर contents को पढ़ें फिर उनकी चुनिन्दा बातों को note कर लें.

3- इस तरह दो घंटे अपने कार्य के शोध में, और आधा घंटा लिखने में लगाने पर प्रतिदिन ढाई घंटा खर्च हुआ. यह काम लगातार 30 दिनों तक करते रहें.

4- जैसे-जैसे आप सेल्फ training पर आगे बढ़ते जायेंगे आपकों स्वयं यह अनुभव होता जायेगा कि good, best और better क्या हैं.

     इसका लाभ उठाए और अपने नोट्स को upgrade करते जायें(ध्यान रहे अब इस notes की कीमत 1 करोड़ रुपये हो जायेंगी).

5- उपरोक्त प्रशिक्षण के पाँच दिन के बाद आप अपना पहला presentation तैयार करें. आपका आज का टॉपिक, हेडिंग, chart, images और अन्य references इत्यादि सबकी रूपरेखा बना लें फिर क्या बोलना है उसे अच्छी तरह से तैयार कर लें. इस काम में आप mirror या आईना के सामने अपनी प्रैक्टिस कर सकते हैं.

6- अब आपके अन्दर दो तरह की personality होगी, पहला presenter की व दूसरी viewer की. इन दोनों की भूमिका आपकों ही निभानी हैं और अपने presentation को परिवार और मित्रों को दिखाकर उनसे feedback लेकर अपने आप को और सुधारने की कोशिश करते रहे. यह सुधारने का नजरिया सदैव बनाये रखें.

     अपने को perfect न समझें; criticize को challenge के रूप में लें और सुधार की प्रक्रिया जारी रखें. साथ ही साथ तकनीकी पहलुओं को भी सुधारते जायें.

7- पन्द्रहवें दिन अपनी presentation या results को सबके सामने लायें. कुछ विद्यार्थियों को फ्री में ही यह उपलब्ध करायें और उनसे बहुमूल्य feedback लें. उम्मीद करता हूँ कि यह लेख आपके काम आयेगा.

man wearing headphones while sitting on chair in front of MacBook
man wearing headphones while sitting on chair in front of MacBook