Toppers Competition ki taiyari kaise kartey hai
EDUCATIYA
umesh ch oberoi
11/12/2021
Supported by parents, relatives and friends
ऐसे बच्चों को परिवार और मित्रों द्वारा पूरी तरह से प्रोत्साहित किया जाना चाहिए. यदि वह किसी career को चुनता है या उसके बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहता है तो उसे समुचित सूचना या ज्ञान दी जानी चाहिए. इस मामले में अभिभावक चाहे तो किसी विशेषज्ञ से सलाह ले सकते हैं.
इसके अलावा Toppers अपने दोस्तों को देखकर भी inspired होते हैं. यदि कोई दोस्त कुछ विशेष कर रहा है तो उससे जानकारी प्राप्त कर स्वयं भी उसी competition की तैयारी करने लग जाते हैं या अपने आप को एक भागीदार प्रतियोगी की तरह देखते हैं. यह एक अच्छी आदत है जो आगे चलकर कुछ बड़ा करने का ज़ज्बा पैदा करता है.
सबसे पहले तो parents को चाहिए कि वो अपने बच्चों के अच्छे भविष्य के बारे में विचार विमर्श कर उसे सही तरीके से उन्हें बताये कि आगे चलकर क्या करना है. घर के सभी सदस्य प्रोत्साहित करें. मित्रों भी ऐसे ही होने चाहिए कि समान विचार वाला और भविष्य के प्रति गंभीर हो.
सभी के अलग-अलग तरीके होते हैं
Takes 4-5 hours preparation time. कुछ प्रतियोगी 12 से 16 घण्टे तक पढ़ने की क्षमता रखते हैं और कुछ इतनी देर पढ़ते तो मानसिक रूप से अस्वस्थ हो सकते हैं. अतः अपनी क्षमता को आंक कर study की अवधि और तरीकों निर्धारण करना चाहिए न कि किसी की सलाह या देखा-देखी कर उनके तरीके को अपनाना चाहिए. खुद का time table और पढ़ाई का pattern बनायें.
Social media से नाता
Parents द्वारा कई प्रतियोगीयों को Social media से दूर रखा गया. यह अच्छी बात है कि गंभीरता से पढ़ाई करने के लिए माता-पिता द्वारा मोबाइल व social media से दूर रहने की या उससे परहेज करने की सलाह दी जाती हैं. प्रतियोगी को इसपर विचार करनी चाहिए. इस तरह की सलाह उनके भलाई के लिए दी जाती हैं, अंततः इसका परिणाम सकारात्मक ही होता है.
Hobby effects
यदि आपकी पढ़ने की आदत आपकी hobbies में शामिल नहीं है तो कैरियर बनाने के लिये बहुत सारा या देर रात तक पढ़ने में बहुत ही दिक्कत हो सकती हैं. जिन्हें बचपन से ही पढ़ाई से लगाव रहा हैं और उन्हें पढ़ना पसंद है ऐसे बच्चों को पढ़ाई के लिए कहने की जरूरत नहीं पड़ती है.
पढ़ाई की टेंशन का क्या?
कई प्रतियोगी पढ़ाई के साथ ही दिमाग़ को refresh या relax करने के लिए गाना सुनना पसंद करते हैं. सभी को अपनी पसन्द के अनुसार किसी ऐसे तरीकों को अपनाने की सलाह दी जाती है जिसे बिना किसी कठिनाइयों के किया जा सकता है.
कुछ प्रसिद्ध Tips
परिक्षाओं में सफल candidates द्वारा अपनाए गए tricks को follow करनी चाहिए क्योंकि ये उनकी सालों की तैयारी की निचोड़ होती हैं.
Basic मेटेरियल के लिए NCERT ठीक से पढा जाये.
Coaching से course मेटेरियल provide किया गया जिससे सहायता मिली.
Concept में clarity रखनी चाहिए. जो आपके लिए suitable हो उसे ही अपनाओ. अपना अलग strategy बनानी चाहिए.
ज्यादा देर तक बैठ कर पढ़ नहीं पाया. अपनी productivity को accept करनी चाहिए और उसी के अनुसार strategy बनाकर पढ़ा.
पढ़ाई के समय पढ़ाई पर ही फोकस रहता था और relax के समय पूरी तरह से relax करता था.
अपने rules को पूरी तरह से follow करनी चाहिए और discipline के अन्दर ही पढ़ाई करनी चाहिए.