सरल बने सफल बने
EDUCATIYA
umesh ch oberoi
2/2/2023


सफलता यू ही नहीं मिलती
जीवन भिन्नताओं से भरी हुई होती हैं। हमारा जन्म इस धरती पर केवल खाओ पीओ और मर जाओ के लिए नहीं हुआ है बल्कि अपने जीवन को सफल बनाने के अतिरिक्त दूसरों को भी सफल बनने में मदद करने के लिए हुआ है। यहां पर मैं अपने जीवन के अनुभवों के आधार पर आपको सफल होने के कुछ उपाय बताना चाहूँगा जिसका अभ्यास करने के लिए विशेष धन खर्च नहीं होगा।
अच्छी शिक्षा प्राप्त करें
इसका आशय यह है कि हम जो भी शिक्षा ग्रहण कर रहे उसे तन-मन से और समय लगाकर पूर्ण करें। आप चाहे किसी भी स्तर की स्कूल, कॉलेज या किसी भी वर्ग की कक्षा में क्यों न हो उसे ईमानदारी से पूरा करने की कोशिश करें। आपका काम ही पढ़ना है, तो फिर उसे कर्मचारियों की तरह ही करें। अर्थात जिस तरह से एक कर्मचारी अपने दफ्तर में लगभग 8 घंटे की नौकरी करता है उसी तरह आप भी अपने को कर्मचारी मानते हुए पढ़ाई करें।
याद रखें आप पर आपके माता-पिता, भाई-बहन की बहुत उम्मीदें होती है, माता-पिता की मेहनत से कमायें हुये धन को यूँ ही बरबाद न करें। अपने समय का सदुपयोग करें। अपनी सफलता के मार्ग में किसी को बाँधा बनने न दें।
स्कूली या College की Education के दौरान ही दूसरी सहायक पुस्तकों को पढ़ना शुरू करें। विभिन्न प्रकार की किताबें पढ़े और पढ़ने की आदत बनायें रखें।
यदि आपने यह ठान लिया कि आप एक मेधावी/ Meritorious विद्यार्थी बनेंगे तो कोई भी आपको सफल होने से रोक नहीं सकता। सफलता पाने के कई तरीके होते है। यदि आपने अपने विद्यार्थी जीवन में अच्छी शिक्षा प्राप्त की कर ली है तो मान लें कि आपने मंजिल को 50 प्रतिशत पार कर लिया हैं।
अखबार और सफल लोगों की जीवनी पढ़े
सभी सफल लोगों में पढ़ने की आदत पाई जाती हैं। आपकों ऐसे ही लोगों को follow करनी चाहिए, न कि नकारा और Negative Minded लोगों को। समय पर उठिए और News Paper को रोजाना पढ़े। इससे आप घर बैठे दुनियाँ भर की जानकारी पा सकते हैं। इन जानकारियों के आधार पर ही आप अपना कैरियर बनाने में अपने को मदद कर सकते हैं।
इसी तरह से कुछ अच्छी किताबें चुनकर पढ़े। अपना target रखे कि एक महीने के अंदर कितनी किताबें पढ़नी हैं। जितनी ज्यादा किताबें पढ़ते जाएंगे आप अपने अंदर उतनी ही बदलाव पाते जाएंगे। आपकी Attitude अच्छी से अच्छी होती जायेगी।
हो सके तो अपनी Library Maintain करें। यदि Budget allow न करें तो इन्टरनेट पर ही रोज समाचारों की साइट पर जाकर उसे देखे। Net पर कई रोज़गार परक, ज्ञान-विज्ञान, कला, संगीत, साहित्य और Motivational किताबें free में उपलब्ध हैं, उसे Download करें और पढें।
विज्ञान का सहारा लें, अन्धविश्वास से दूर रहें
धर्म पर विश्वास रखें, अन्धविश्वास पर नहीं। जो बाते विज्ञान की दृष्टि से अविश्वसनीय हो उससे दूर ही रहें। यदि आपकी तरक्की में कोई धार्मिक मान्यतायें बाधा उत्पन्न कर रही हो तो भगवत गीता के अनुसार अपने कर्म को प्राथमिकता दें। ईश्वर ने हम सबको धरती पर कर्म करने के लिये ही भेजा है।
हम भारतवासी धार्मिक मामलों में या कहें कि दिखावों में अपना बहुमूल्य समय और धन व्यर्थ बरबाद करते हैं। बाबाओं के पंडालों और मन्दिरों में देखिए कितनी भीड़ होती हैं। यहां पर आप किसी सच्चे साधुओं और भक्तों कम हीं पाएंगे।
बगैर किसी को परेशान किये भी आप सीधे ईश्वर से जुड़ सकते हैं। गीता पढ़े और ध्यान करना सीखें; आपकों तुरंत फर्क पता लग जाएगा। व्यर्थ के आडम्बरों में होने वाले खर्च को बचाकर रखें और इसे अपने और अपने भाई बहनों के Education पर लगायें।
राजनीति में रूचि लें पर राजनेताओं से दूर रहें
हम सबको अपने देश, समाज और परिवार की तरक्की में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। इसके लिए सबकों राजनैतिक रूप से जागरूक होनी चाहिए। सरकार के लिए जनप्रतिनिधियों को सोच समझ कर चुनें।
यदि आप नियमित अखबार पढ़ते हैं या TV पर न्यूज देखते हैं तो पाया होगा कि इन नेताओं के Statements और विचार बदलते रहते हैं। दूसरों की हर बातों का गलत इस्तेमाल कर जनता को बरगलाते रहते हैं। गलत आकड़ों को सामने रख कर अपनी बातों को सही साबित करने की कोशिश करते हैं। ऐसे नेताओं को Follow करना बन्द करें और सच्ची बातों को जानने की कोशिश करें।
अपने आसपास के क्षेत्रों में देखिए और उन लोगों से मिलिये जिन्होंने अपने दम पर सफलता हासिल की हो। उनसे जानने की कोशिश कीजिए कि इस मुकाम पर पहुचने के लिए उन्होंने क्या-क्या किया। अपने सही Ideal को चुनें और उन्हें ही follow कीजिये।
सभी तरह के भेदभावों से दूर रहें
सफलता के लिए हमारे नजरिये को विकसित होना जरूरी है। आप सभी कभी न कभी भेदभाव से प्रभावित हुए होंगे। आपको जीवन में कई तरह के भेदभावों से सामना करना पड़ा होगा। भाषा, जाति, धर्म, रंग, बौद्धिक क्षमता और आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण आपको रोजाना भेदभाव का सामना करना पड़ता है।
योग्य होने के बावजूद भाई-भतीजावाद के कारण आपको नौकरी या ऐसी ही बहुत सी चीजों से वंचित होना पड़ता हैं। जिसके भी हाथों में सत्ता, शक्ति या धन आती है वह दूसरों से भेदभाव करना शुरू कर देता है।
इस भेदभाव के अनेक रूप हैं। कुछ दृश्य तो कुछ अदृश्य। यदि मैं गरीब घर में पैदा हुआ तो इसमें मेरी क्या गलती हैं? यदि मैं समाज के तथाकथित निचले तबके से आता हूँ तो क्या इसीलिए मेरे साथ भेदभाव किया जाये? इन अदृश्य भेदभावों ने समाज को त्रस्त कर रखा है।
आपकों इन सब बातों से दूर रहकर आगे बढ़ना है। सभी के साथ समभाव रखे। न कोई ऊचा है और न कोई नीचा। इससे कुछ भी हासिल नहीं होगा। सभी का सहयोग प्राप्त करें और सभी को सहयोग करने की नज़रिया रखे।
सेहतमंद बने सेहतमंद खाये
सारी दुनियाँ में तरह तरह की बीमारियों का खतरा बढ़ रहा हैं। पिछले दिनों की Corona की भयावह अनुभवों से बहुत कुछ सीखने को मिला है। वही जी पाया जो अच्छी Immunity की क्षमता वाला था या अपने को इससे बचाकर रखा। इससे पता चलता है कि हम बहुत सी बीमारियों से बच सकते हैं यदि इनसे दूर रहने की कोशिशों में कामयाब हो जाये।
कहा भी जाता है कि 'एक सेहत हजार नियामत'। सफल होने के लिये बहुत मेहनत करनी पड़ती हैं, न केवल शारीरिक बल्कि दिमागी तौर भी। प्रतिदिन जल्द सोकर उठने की नियम बना लें। किसी भी तरह की एक Exercise जो भी आराम से कर सकते हैं उसे करें। हो सके तो Cardiac Exercise चुने। तन के साथ ही मन को स्वस्थ रखने के लिए Meditation करें। पहल स्वयं करें फिर घर के सदस्यों को भी इसमें शामिल करें।
अपने माहौल को साफ सुथरा बनायें रखें। यदि घर साफ और सामान करीने से सजा होगा तो मन भी प्रसन्न रहेगा। प्रतिदिन घर और घर में रखे सामानों को साफ रखने के लिए कम से कम 10 मिनट समय निकालें।
आजकल खाद्य पदार्थों में मिलावट बहुत हो रही हैं इसलिए हर चीज न खाये। हमेशा साफ पानी पीने की आदत बना लें। क्या खाना है और क्या नहीं खाना इसकी लिस्ट बनाकर कठोरता से इसका पालन करें। आपकों पेट ही नहीं भरना हैं बल्कि मष्तिष्क के लिए भी पौष्टिक भोजन जरूरी है।
अपने क्षेत्र के किसी अस्पताल का निरीक्षण करें वहाँ आपकों परेशान और दुखी मरीजों के साथ ही तीमारदार भी दुखी दिखाई देंगे। इलाजों में आपके माता-पिता की मेहनत से कमाये हज़ारों-लाखों रुपये क्षण भर में डॉक्टर रखवा लेते हैं। क्या आप अपने को उनकी जगह पर रखना पसंद करेगें? नहीं। पैसा Doctor और दवाई को देने की जगह अपनी शिक्षा, स्वास्थ्य और व्यवसाय पर लगाये।
किसी भी एक क्षेत्र में Talented बनें
जीवन में आगे बढ़ने के लिए बहुत-सी बातों पर ध्यान देना पड़ता है। कहा जाता है कि हर इन्सान में कोई न कोई विशेष बात (Talent) होती है। अब आप अपने में ढूँढ़िये कि क्या खास हैं आपमें। यदि समझ भी न आये तो अपनी सुविधा और बजट के अनुसार किसी भी कला या तकनीक में हाथ आजमाये और उसमें महारत हासिल कीजिए।
इस काम के लिये इन्टरनेट पर अनेक Content उपलब्ध हैं। इन्हें सीखें और अपनी प्रतिभा को सबके सामने प्रस्तुत करें। किसी Expert के निर्देशन में इसे और निखारने का प्रयास करें।
कई बार इस प्रकार की Talent आपकी आजीविका भी बन सकती हैं और पैसों के साथ शोहरत भी दिला सकती हैं।
बोली में नम्रता और चरित्र उत्तम रखें
सफलता के लिए मीठी बोली का बड़ा महत्व है। इसमें कुछ भी खर्च नहीं होता है। यह एक कला है। इसकी Practice बहुत ही आसान है; केवल संकल्प करना हैं और सभी से प्रेम से बोलना और व्यावहार करना है। कठोरता से आप काम करवाँ तो सकते हैं परंतु किसी का दिल जीत नहीं सकते हैं। आपने बहुधा देखा होगा कि बाजार में उसी व्यापारी की दुकान में ज्यादा भीड़ होती है जिसका व्यवहार अपने ग्राहको से अच्छा होता है। यह व्यवहार क्या है, केवल मधुर वाणी ही तो हैं।
यदि चरित्र ठीक नहीं हो तो सफल होना तो दूर, मिली हुई सफलता भी हाथ से जा सकती हैं। उत्तम चरित्र सफलता प्राप्त करने में यह मदद करता हैं। सभी का आप पर भरोसा होगा और भरोसेमंद को ही जिम्मेदारी दी जाती हैं, जिम्मेदारी को ईमानदारी से निभाने से आप तरक्की के हकदार बनेंगे।
सच्ची बात कहने और सच्चाइयों का साथ देने की कोशिश करने से बहुत सी अच्छाईयाॅ आपके अंदर आती जायेगी और एक हिम्मती इंसान बनने में मदद मिलेगी।
सामाजिक बने और सबकी सहायता करें
सामाजिक बनने से प्रसिद्धि मिलती है। आप तुरंत सबकी नजरों में आ जाते हैं। सभी से मेलजोल बढ़ाये और उनकी खुशियों में खुश होवे और दुःख में उनको सहानुभूति दें। यह देखे कि आप उनकी तकलीफ़ों में क्या मदद कर सकते हैं। जरूरत पड़ने पर पीछे न हटें।
किसी की निस्वार्थ सेवा या सहायता करके उनकी दुखों को कम करने में मदद कर सकते हैं। यक़ीन कीजिये इससे आपको खुशी जरूर मिलेगी और ईश्वर से भी मदद के हकदार बनेंगे।
आप आज से ही मदद करना सीखें। इसके लिए अपने परिवार, परिचितों और मित्रों से शुरू कर सकते हैं। जैसे-जैसे आपका अनुभव बढ़ेगा आप किसी विशेष Field में अपना योगदान दे सकते हैं।
व्यसन और व्यर्थ की बातों से दूर रहें
व्यसन एक अभिशाप है। चाहे वह किसी भी प्रकार का नशा हो या जुआ हो। इसके चक्कर में पड़कर कई इन्सान और घर बर्बाद हो चुका हैं। एक व्यसनी को कभी सफलता नहीं मिल सकती हैं। ऐसे लोग एक बीमारी की तरह होते हैं जो स्वयं तो पीड़ित होते ही हैं और दूसरों को भी पीड़ित करते हैं।
आप किसी भी तरह के नशा और इसके addict से न केवल दूर रहें बल्कि दूसरों को भी समझाकर इससे छुटकारा पाने में मदद करें। नशे के अलावा जुआ भी लोगों को बर्बाद कर देती हैं। नशे से आपका शरीर खराब होता है और जुआ से पूरा घर।
नये ज़माने के व्यसन में एक नया नाम भी जुड़ गया है और वह है 'मोबाइल' के अति प्रयोग की लत। इसका इस्तेमाल बात करने के अलावा अपनी Education के लिए करेंगे तो ठीक है वरना किसी भी चीज़ की अति खराब ही होती हैं।
अंत में यह याद रखें कि सफलता का मीटर केवल पैसा नहीं हैं। यदि आपके द्वारा किये गये कर्म से सबको खुशी मिलती हो, अच्छी सेहत हो, आप अपने घर और दोस्तों के बीच Role Model हो तो भी आप सफल हैं।