O GOD where are you? भगवान आप कहां पर हैं?
SPIRITUALITY
umesh ch oberoi
8/2/2020


God is Every where
'वासुदेवं सर्वम इति' सब कुछ श्री हरि ही हैं. कहा भी गया है, 'जीत देखूँ तित नारायण' अर्थात जहां देखूँ वहीं नारायण विद्यमान हैं. यह समस्त संसार नारायण अर्थात विराट पुरुष में ही स्थित है.
श्री विष्णु सहस्रनाम में भी भगवान के नामों 'विश्वम विष्णुर्वषटकारो' में श्री विष्णु नाम का तो अर्थ ही सर्वव्यापी है इसलिए हम कह सकते हैं, भगवान विष्णु कहाँ नहीं है बस देखने वाली आँख चाहियें.
वेदों के अनुसार भगवान सर्वव्यापी है. वासुदेव को चाहें तो मथुरा, वृंदावन, गोकुल या द्वारिकापुरी में भी पा सकते हैं और चाहें तो अपने अन्दर भी.
तो फिर आज की इस कठिन घड़ी में वें कहाँ पर हैं? क्या उन्हें पृथ्वी पर हो रही दुखदायी घटनाओं का भान नहीं है? यह सब देखकर क्या उन्हें दुःख नहीं होता? सर्वप्रथम यह जानने की ज़रूरत है कि ईश्वर निर्गुण होते हैं वें सात्विक, राजसिक और तामसिक सभी प्रकार की गुणों से परे होते हैं.