New Education Policy 2020 And B.Ed. Education
EDUCATIYA
umesh ch oberoi
3/31/2020
What is new for B.Ed Students?
देश की नई शिक्षा नीति में शिक्षकों की योग्यता और भविष्य की शिक्षा व्यवस्था पर ध्यान दिया गया है। एक जैसी शिक्षा नीति के तहत समान शैक्षिक योग्यता की अनिवार्यता की गई हैं।
नई शिक्षा नीति के अनुसार B.Ed की कोर्स में भी बदलाव किए गए हैं जिससे कि नीति के अनुरूप शिक्षण व्यवस्था सुचारू रूप से चल सके।
शिक्षकों के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता B.Ed तय की गई है यह 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए चार वर्ष का कोर्स होगा तथा M.A. के बाद एक साल का कोर्स होगा।
अगले दो वर्ष के भीतर यह न्यूनतम अहर्ता होगी। सन् 2022 तक नेशनल काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (NCTE) शिक्षकों के लिए एक स्टैंडर्ड तैयार करेगी।
Who will be Eligible? योग्य कौन होंगे?
सन् 2030 तक शिक्षकों के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता चार वर्षीय B.Ed की डिग्री होगी। देश के सभी महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों में शिक्षकों के कोर्स को संस्थानों के अनुसार अपग्रेड करना होगा.
स्नातक का चार वर्ष का कोर्स पूरा करने वाले विद्यार्थी B.Ed की दो वर्ष की डिग्री कर सकेंगे। इसके अतिरिक्त चार वर्षीय स्नातक की शिक्षा के साथ M.A. की डिग्री प्राप्त करने वाले विद्यार्थी एक वर्ष की B.Ed की डिग्री कोर्स करेंगे और विशेष विषय के शिक्षक बन पाएंगे।
नई शिक्षा नीति के ड्राँफ्ट में B.Ed कोर्स में शिक्षा शास्त्र की सभी विधाओं को सम्मिलित किया गया है। के.कस्तूरीरंगन कमेटी द्वारा की गई सिफारिशों को केंद्रीय मंत्री मंत्रिमंडल ने नई शिक्षा नीति में मंजूरी के साथ स्थान दी गई है।
It's Impact / इसका प्रभाव
इसमें महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों को नई शिक्षा कार्यक्रमों को सम्मिलित करने की अनुशंसा की गई थी। कस्तूरीरंगन कमेटी के उस सिफारिश को स्थान दिया गया है जिसमें मानक के प्रतिकूल शिक्षक-शिक्षण संस्थाओं को बंद करने की बात कही गई थी।
देश में एक जैसे शिक्षक व एक जैसी शिक्षा के आधार पर समिति की सिफारिश के अनुसार विद्यालयों में स्थानीय ज्ञान और लोक विद्या जैसी विषय के लिए स्थानीय पेशेवरों को अनुबंध के आधार पर शिक्षण के लिए बुलाया जा सकता है।
यह सुनिश्चित किया जाएगा कि एक शिक्षक, शिक्षा और ट्रेनिंग प्रक्रियाओं से संबंधित नवीनतम प्रकृति के साथ ही भारतीय मूल्यों, भाषाओं, ज्ञान, लोकाचार, परंपराओं और जनजातीय परंपराओं के प्रति जागरूक हो।
New Education Policy 2020 Summary
A- Course Name : BA-B.Ed integrated
1- Min. Qual. : 10+2
2- Duration : 4 Years (in 4 semesters)
3- Subjects : a) 3 Broad inter-related areas
b) English, Geography, History,
Eco.,Pol.Sc.
B- Course Name : BSc-BEd integrated
1- Min. Qual. : 10+2 2- Duration : 4 Years (in 4 semesters) 3- Subjects : a) 3 Broad inter-related areas b) Phy., Chem., Maths, 2- Duration : 4 Years (in 4 semesters) 3- Subjects : a) 3 Broad inter-related areas b) Phy., Chem., Maths, Botany, Zoology
C- B.Ed विशेष शिक्षा (Learning Disabilities)
D- BEd : 2 Years (4 semesters)
1- Min. Qual. : Graduation /
Post Graduation
2- Subjects : Art/Science/ Commerce main stream