How to save money | saving habits

EDUCATIYA

umesh ch oberoi

5/26/2021

green plant in clear glass vase
green plant in clear glass vase
Saving Kaise Karey?

     क्या आपने कभी सोचा हैं कि बचत करना (Saving money) इतना जरूरी क्यों है? साफ सी बात है, यह आने वाले समय के लिए Saving for future बचा हुआ धन अच्छे या बुरे दिनों में काम आता हैं और हमारी जरूरतों को पूरा करने का एक बड़ा भरोसा भी है.

क्यों बचायें, क्या कारण हैं?

  • आपात स्थिति के लिए. अचानक पैसों की जरूरत पड़ जाये तो हमारी निगाह बचतों की ओर ही जाती हैं.

  • वित्तीय लक्ष्यों को पूरा करने के लिए. जैसे घर खरीदना हो, बच्चों की शिक्षा या शादी, इन सभी में बहुत पैसों की जरूरत होती हैं.

  • अपने वित्तीय भविष्य को सुरक्षित करने के लिए बचत करना जरूरी है. जीवन के उस काल में जब हमारा शरीर बलवान और स्वस्थ रहता है उस समय बचत नहीं कर पाये तो कठिन परिस्तिथियों में अर्थात बुढ़ापा या रोग की चपेट में आने पर हमारी सहायता कौन करेगा?

  • जिस दिन नौकरी या आजीविका नहीं होगी उस क्षण घर का खर्च या दूसरी जरूरी कामों का निपटान कैसे होगा?

  • आप चाहें जितनी भी भगवान से या इंसान से विनती कर लीजिए पैसों की कमी या जरूरत कोई भी पूरी नहीं कर पायेगा. एक आप स्वयं ही भविष्य में अपने सबसे बड़े मददगार साबित होगें.

कब Saving करना शुरू करें?

Case 1- जब घर खर्च के बाद पैसा बचा हो. यदि आपके पास हर महीने घर के जरूरत की सभी चीजों की खरीदारी के बाद धन शेष बचा हो, तो आपको हर महीने कुछ पैसे अलग रखनी चाहिए.

Case 2- जब घर खर्च के बाद पैसा न बचें. किसी तरह घर को चलाना ही मुश्किल हो रहा हो तो भी हर महीने कुछ न कुछ पैसे जरूर बचानी चाहिए.

     जब हम पैसे बचाना शुरू start saving money करते हैं तो उसे बनाये रखने के कई कारण होते हैं. लोगों के बचत करने के कारण अलग-अलग हो सकते हैं, सामान्यतः बचत होने से आपको भविष्य में फायदा ही होगा.

     चाहे आप कठिनाई (आपात स्थिति) से बचने के लिए इसका उपयोग करते हो या अपनी मनचाही चीजों को हासिल करने में. यदि आपके पास भविष्य में कुछ प्राप्त करने के लिए एक स्पष्ट लक्ष्य या उद्देश्य हो तो बचत करना आसान होता है.

     बचत करना एक स्वाभाविक आदत या प्रकृति है और इसे बचपन से ही सीखना-सिखाना चाहिए.

कैसे करें बचत, How to save money

  1. छोटे बच्चों को गुल्लक देकर उनके पॉकेट मनी से उसमे पैसे जमा करने को कहे. जन्मदिन, त्यौहार पर या रिश्तेदारों से मिलें पैसे गुल्लक में डालने के लिए कहें.

  2. पोस्ट ऑफिस या बैंक में कुछ पैसे Fixed Deposit में डाल कर इसका जिक्र बच्चों से करें कि तुम्हारे गुल्लक में रखा पैसा भी एक दिन Fixed Deposit में जमा करना हैं.

  3. इसी तरह बच्चें के नाम Recurring Deposit खाता पोस्ट ऑफिस या बैंक में खुलवाकर उसमे भी हर महीने एक nominal amount जमा किया जा सकता है. आज ही नजदीकी पोस्ट ऑफिस जाकर इस बाबत पता करें.

  4. जैसे ही नौकरी मिलें, हर महीने अपनी salary का 10 प्रतिशत Recurring Deposit खाते में और 10 प्रतिशत saving account में जमा करने की कोशिश करनी चाहिए. जब यह Recurring Deposit mature हो जायें तो उसे निकाल कर Fixed Deposit account में डाल देनी चाहिए. वेतन में हुए increment को भी बचाने के बारे में सोचें.

  5. अपने देश के ज्यादातर private संस्थाओं में नियोक्ताओं द्वारा भविष्य निधि (Provident Fund) जैसी कोई सुविधाएं उपलब्ध नहीं होतीं हैं. और जहां पर हैं उसके बारे में दुखदायी घटनाओं की अलग कहानी हैं. यदि आप ऐसे संस्थानों में काम करते हैं तो आपको बैंक या पोस्ट-ऑफिस जाकर PPF खाता खुलवा कर अपने salary account से सीधे प्रति माह इसकी किश्त transfer करने की अनुमति दें. जैसे की अटल पेंशन योजना इत्यादि.

  6. किसी भी अन्य आय से कोई आमदनी हो तो उस अतिरिक्त आमदनी को अपनी बचत खाते में डालें. आपके पास पहले पैसा नहीं था, इसलिए आप इसे बचत खाते में डालने से न चूकें.

  7. हर खरीद पर नकद या डेबिट कार्ड से भुगतान करें, क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल जरा कम ही करें. इससे अपने साधन या बजट के अन्दर रहने की आदत पड़ेगी. यदि आपने भविष्य के लिए कोई बजट बनाया है, तो आपकी आय उन चीजों की खर्च को वहन करने में सक्षम होनी चाहिए जिन्हें खरीदने की योजना बना रहे हैं. पैर उतनी ही पसारनी चहिये जितनी लंबी चादर.

  8. याद रखें बहुत कुछ खोकर और परिश्रम से बचाएँ धन को बहुत जरूरी मद में ही खर्च करें अन्यथा निराशा ही हाथ लगेगी.

  9. बचत को बढ़ावा देने के लिए इस्तेमाल की गई चीजों (second hand items) को खरीदें. कई ऑनलाइन शॉपिंग sites हैं जो सभी प्रकार की इस्तेमाल की गई चीजों को refurnished करके बेचते हैं.

  10. वे अपने माल की स्थिति को 'नया जैसा' बताते हुए बेचते हैं. यहाँ पर उस वस्तु का चित्र भी होता हैं. आप पिछले ग्राहकों द्वारा खरीदें गये वस्तुओं पर उनकी संतुष्टि का मूल्यांकन comment भी देख सकते हैं.

  11. शहर में कई बार विशेष sale भी लगती हैं. मॉल में off season छूट भी विशेष अवसरों पर लगती रहती हैं. इन बाजारों के अलावा स्थानीय बाजार से भी थोक भाव पर बेचने वाले से सस्ती दरों में समान मिल सकती हैं. स्थानीय समाचार पत्र में अभी भी प्रयुक्त वस्तुओं या छूट के लिए वर्गीकृत विज्ञापन छापते रहते हैं.

  12. मार्केट में आई हुई नई वस्तुओं को खरीदने से पहले प्रतीक्षा करने की नीति अपनाये, कुछ समय के बाद, इन वस्तुओं की, बाजार में आने के बाद कीमत अक्सर गिर जाती है.

  13. बाहर जाकर खाने या बाहर से खाना मंगाने के बजाय घर पर ही मनपसन्द लंच या डिनर बनाने की कोशिश करें.

  14. जन्मदिन के तोहफे खरीदने के बजाय अपने प्रियजनों के लिए एक विशेष भोजन तैयार करें या पहले से ही सस्ती दर पर उपयुक्त Gift खरीद कर रख लें.

  15. यदि office जाने के लिए; उपलब्ध हो तो कार या बाइक की जगह पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें. इस तरह से एक बड़ा amount खर्च होने की जगह खाते में ही पड़ी रहेगी और भविष्य में काम आयेंगी.

  16. सहकर्मियों के साथ कारपूल सिस्टम पर बात कर सहमति से इस सुविधा का लाभ उठाने में आनाकानी न करें. पेट्रोल पर खर्च की लागत कम करने के लिए दोस्तों और पड़ोसियों के साथ सप्ताहांत खरीदारी यात्राएं साझा करें.

  17. आजकल बाजर में ऊर्जा बचत energy efficient devices उपकरण आ रही हैं जिनमें star (*) rating होती हैं. इनको खरीदने से बिजली बिल की बचत होती हैं. अतः इस तरह के उपकरण अपने पूरे जीवन काल में काफी बचत करते हैं.

At the Last

     पैसे बचाना बहुत मुश्किल है क्या? वास्तव में ऐसा नहीं है - पैसे बचाने का सीधा सा मतलब है इसे खर्च न किया जाए. जितना हो सके उतना.

Saving Tips हमारी सबसे अच्छी सलाह

  1. प्रतिदिन किये गये खर्च को लिखना शुरू करें और मासिक खर्च का summary हर महीने बनाते जाये. सभी खर्चों को मदों के अनुसार लिखे और amount भी लिख लें. इससे हर महीने विभिन्न मदों में होने वाले खर्च का डाटा तैयार होगा जिससे की आगे होने वाली खर्चो का बजट और बचत का ब्यौरा बनाने में मदद मिलेगी.

  2. बचत करने के लिए बजट में प्राविधान करें analysis budget for savings.

  3. गैरजरूरी खर्चों में कटौती करें find the ways to cut unessential expenses.

  4. किसी भी प्रकार की खरीदारी पर discount या छूट मांगें और उनकी replacement तथा guarantee for maintenance and life span पता कर ही खरीदें फिर उसे बिल में लिखवा लें.

  5. कोई part-time job करने की कोशिश कर अपने savings को बढ़ायें.

  6. TV और मोबाइल की अनावश्यक प्लान न लें, यदि जरूरी हो तो ही प्लान पर खर्च करें.

  7. उन चीजों के लिए खर्च करने पर रोक लगा दें जिनकी आपको वास्तव में जरूरत नहीं है. एक व्यावहारिक बजट बनाये और उस पर टिके रहने की प्रतिबद्धता बनाएं. फिर अपनी बचत का निर्माण शुरू करें. इसे शुरू करने में ज्यादा समय नहीं लगता है. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आप में बचत करने की आदत विकसित हो. आपकी वित्तीय भविष्य की सुरक्षा दांव पर है. चुनना आपको है.

  8. कभी भी उधार न लेने की नीति बना लें. गैर जरूरी चीजों के लिए तो कभी नहीं.

               "जिस तरह से किताब इंसान का सबसे अच्छा मित्र होता है,

              उसी तरह से आपका बचाया गया धन भी

              एक भरोसेमंद मददगार होता है,

             जो मुसीबत में मदद जरूर करता हैं"