Behavior of Intelligent, बुद्धिमान कैसे होते हैं?

EDUCATIYA

5/13/2021

black gorilla sitting near green plant
black gorilla sitting near green plant
इन्हें देखकर हमें समझ जाना चाहिए कि सामने वाला व्यक्ति बुद्धिमान है या नहीं?
  1. आप बातचीत में ऐसे लोगों को चुनौती नहीं दे सकते और उनसे जीत पाना बहुत मुश्किल होता है.

  2. तथ्यों और तर्कों के आधार पर ही वें अपनी राय व्यक्त करते हैं.

  3. ये ज्यादातर शांतिप्रिय होते हैं और शांत रहते हैं क्योंकि इनको पता है कि हुज्जत करने से कोई लाभ नहीं हैं.

  4. यह बोलने से ज्यादा सुनना पसन्द करते हैं और हर बात बहुत ध्यान से सुनते हैं और बारीकी से उनपर विचार व्यक्त करते हैं.

  5. हर मामलों में चौकस रहते हैं. दुनियाँ की हर बातों की जानकारी रखने की कोशिश करते हैं. अपने आसपास व देश-दुनियाँ की घटनाओं के प्रति संवेदनशील होते हैं.

  6. ये सवाल करने में सबसे तेज होते हैं और इनके सवाल भी कठिन होते हैं, साधारण लोगों को इनके सवालों का जवाब देने में परेशानी होती हैं. ये दूसरों के सवालों को भी अपना सवाल बना लेते हैं और उसका हल निकालने की कोशिश करते हैं, चाहे वह किसी को पसन्द आये या ना आयें.

  7. बुद्धिमान लोग सबसे अधिक रिजर्व nature या प्रकृति के होते हैं, लेकिन शर्मीले नहीं - क्योंकि वें लगातार सोचते हैं, सुनते हैं, और उनपर विचार करते हैं.

  8. बुद्धिमान लोग किसी बात की प्रतिक्रिया तुरंत नहीं देतें हैं और कम ही विचार व्यक्त करते हैं; क्योंकि ये जानते हैं कि सामने वाला क्या बोलेगा. इन्हें आसानी से चकित नहीं किया जा सकता हैं.

  9. इनको सवाल किए जाने और गलत साबित होने का डर नहीं होता क्योंकि ये जानते हैं कि सही या गलत क्या हैं.

  10. ऐसे लोग तार्किक रूप से आलोचनात्मक होते हैं. अक्ल होने के कारण अपनी बातों को जोरदार तरीकों से रखने की आदत होती है इसलिए लोग इन्हें पसंद नहीं करते हैं.

  11. बुद्धिमान लोग सबसे ज्यादा उबाऊ हुए दिख सकते हैं; लेकिन वे वास्तव में उबाऊ नहीं, अन्य विचारों में डूबे होते हैं.

  12. बुद्धिमान लोग ज्यादा इम्प्रेसिव नहीं होते हैं क्योंकि ये चमक-दमक दूर रहते हैं और स्मार्ट बनने की कोशिश नहीं करते हैं.

  13. ये सबसे बिना लाग-लपेट के, सीधे परन्तु बग़ैर अशिष्ट हुए अपनी बात रखते हैं.

  14. ये लोग सबसे अधिक उत्साही होते पर हैं अतिसक्रिय नहीं.

  15. बुद्धिमान लोग शांत, नियंत्रित, अपरंपरागत (untraditional), ग्रहणशील और खुले विचारों वाले होते हैं.

  16. बुद्धिमान लोग मूर्ख दिख सकते हैं, लेकिन इन्हें 'किसी पुस्तक की आवरण' की तरह नहीं आंकना चाहिए.

  17. ये लोग जल्दी किसी से प्रभावित नहीं होते हैं चाहे उनके सामने प्रधानमंत्री क्यों न आ जाए.

  18. अगर वे किसी विषय पर जानकारी नहीं रखते हैं तो ये मान लेते हैं(उन्हें मूर्ख दिखने का कोई डर नहीं होता).

  19. बुद्धिमान लोग अक्सर खुद को अक्लमंद नहीं समझते हैं.

  20. ये जितना अधिक सीखते हैं, उतना ही इन्हें एहसास होता है कि ये कितना कम जानता हैं.

  21. जिस तरह से 'ज्ञानी को अक्लमंद होना जरूरी नहीं है उसी तरह से अक्लमंद को ज्ञानी होना जरूरी नहीं है'.

  22. बुद्धिमान लोग हमेशा नई चीजें सीखने के लिए हमेशा तैयार और उत्सुक रहते हैं.

  23. वे चीजों को नये नजरिये (attitude) से देखने की कोशिश करते हैं क्योंकि ये खुलें विचारों वाले होतें हैं.

  24. ये हालात और परिस्थिति के अनुसार काम करने की कोशिश करते हैं क्योंकि इन्हें पता होता है कि ऐसी परिस्थितियों में काम कैसे किया जाता है.

  25. ये अपने लक्ष्य के प्रति दृढ़ होते हैं.

  26. ये जिम्मेदार, सक्रिय, गतिशील, उत्साहपूर्ण और मानसिक रूप से बहुत मजबूत होते हैं.

  27. सबसे खराब स्थिति में भी शांत रहना जानते हैं.

  28. इनके पास उत्कृष्ट निर्णायक शक्ति होती है, इनमें से कई अच्छा निर्णय लेने में सक्षम होते हैं.

  29. ये असहज जीवन से नहीं डरते हैं और दर्द सहन करने की बेहतरीन सहिष्णुता शक्ति होती है.

  30. ये उच्च कोटि के पर्यवेक्षक होते हैं, और कई बार इनकी दिमाग को सभी नहीं पढ़ पाते हैं.

मुझे पता है कि मैं बुद्धिमान हूँ

क्योंकि मुझे पता है कि

मैं कुछ नहीं जानता हूँ.

-अल्बर्ट आइंस्टीन